By: aniegirl
photo credit: pixahive.com, pxhere.com, pexels.com, fipkart
क्या आपके घर की तुलसी सूख जाती है? ये इंडिकेशन है कि आपके बुद्ध पीड़ित हैं। जिनके बुध्ध ख़राब होते हैं उनके घर में तुलसी कभी भी अच्छे से नहीं उगती। यह घर से धन जाने का संकेत है।
ये पितृ दोष के संकेत को भी दर्शाता है. ऐसी भी मान्यता है कि अगर बार-बार लगाने के बाद भी तुलसी का पौधा सूख जाता है, तो इसका मतलब होता है कि आपके ऊपर पितरों का बहुत सारा ऋण है. इसे उतारने के लिए जरूरमंद लोगों को दान देना चाहिए।
बुद्ध को सही कर लेंगे तो सब कुछ सही हो जाएगा। बुद्ध अच्छे होते हैं तो बुध्धि अच्छी चलती है, काम बहुत अच्छा चलता है।
वहीं, अगर तुलसी के पत्ते अचानक से पीले पड़ने लगे तो इसे भी अशुभ संकेत माना जाता है। आने वाले समय में ये आपके परिवार के ऊपर किसी बड़े संकट की ओर इशारा करता है. या फिर परिवार का कोई सदस्य बीमार पड़ सकता है।
अगर ये पत्ते पीले पड़ जाते हैं, तो इन्हें हटाकर जल में प्रवाहित कर देना चाहिए. ऐसे में घर में ज्यादा से ज्यादा पूजा पाठ करें। रामायण या फिर महामृत्युंजय का पाठ करें. इससे बुध ग्रह में सुधार होता है।
जब तुलसी के पौधे पर लगी मंजरी सूखने लगे, तो उसे खुद से ही हटा देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि न हटाने पर तुलसी के पौधे पर बोझ बढ़ने लगता है जिसका अर्थ होता है कि परिवार के मुखिया पर बोझ बढ़ने लगता है।
तुलसी की सूखी मंजरी को हटाकर जल में प्रवाहित कर देना चाहिए, या फिर सुखा कर तुलसी की बीज की तरह काम में ले सकते हैं।
तुलसी को परम वैष्णव माना गया है। भगवान विष्णु की पूजन पद्धति में तामसिक तरीकों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
भगवान विष्णु की पूजा राजसिक या सर्वाधिक प्रिय सात्विक तरीके से की जाती है। उन लोगों को अपने घर में तुलसी नहीं रखनी चाहिए जो मांस का सेवन करते हैं।
For Full Recipes Please अधिक जानकारी के लिए अगले आर्टिकल का इंतज़ार कीजिये और जुड़े रहिये हमारे साथ visit given link:
तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना गया है, इसे घर के आंगन में भी लगाने का फल बताया गया है। वास्तु में भी तुलसी को सकारात्मकता में वृद्धि करने वाला पौधा कहा गया है। हिंदू धर्म को मानने वाले घरों में पहले के समय में आंगन को बीचो-बीच एक तुलसी का पौधा अवश्य लगा होता था।